% momin04.s isongs output
\stitle{Dar to mujhe kisakaa hai ke mai.n kuchh nahii.n kahataa}
\lyrics{Momin Khan Momin}
\singers{Momin Khan Momin}
डर तो मुझे किसका है के मैं कुछ नहीं कहता
पर हाल ये अफ़्शाँ है के मैं कुछ नहीं कहता
नासेह ये गिला है के मैं कुछ नहीं कहता
तू कब मेरी सुनता है के मैं कुछ नहीं कहता
कुछ ग़ैर से होंठों में कहे है पे जो पूछो
तो वहीं मुकरता है के मैं कुछ नहीं कहता
नासेह को जो चाहूँ तो अभी ठीक बना दूँ
पर ख़ौफ़ ख़ुदा का है के मैं कुछ नहीं कहता
चुपके से तेरे मिलने का घर वालों में तेरे
इस वास्ते चर्चा है के मैं कुछ नहीं कहता
ऐ चारागरो क़बिल-ए-दरमाँ नहीं ये दर्द
वर्ना मुझे सौदा है के मैं कुछ नहीं कहता
हर वक़्त है दुशनाम हर एक बात पे ताना
फिर इस पे भी कहता है के मैं कुछ नहीं कहता
ंओमिन बा-ख़ुदा सिहर बयानी का जभी तक
हर एक को दावा है के मैं कुछ नहीं कहता