% momin06.s isongs output
\stitle{royaa kare.nge aap bhii paharo.n isii tarah}
\lyrics{Momin Khan Momin}
\singers{Momin Khan Momin}
% Additions by Zoya
रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह
अटका कहीं जो आप का दिल भी मेरी तरह
ना ताब हिज्र में है ना आराम वस्ल में
कमबख़्त दिल को चैन नहीं है किसी तरह
गर चुप रहें तो ग़म-ए-हिज्राँ से छूट जायेँ
कहते तो हैं भले की वो लेकिन बुरी तरह
न जाये वाँ बने है न बिन जाये चैन है
क्या कीजिये हमें तो है मुश्किल सभी तरह
लगती हैं गालियाँ भी तेरी मुझे क्या भली
क़ुरबान तेरे, फिर मुझे कह ले इसी तरह
हूँ जाँ_बलब बुतान-ए-सितमगर के हाथ से
क्या सब जहाँ में जीते हैं "ंओमिन" इसी तरह