ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% momin07.s isongs output
\stitle{mai.n ehavaal-e-dil mar gayaa kahate kahate}
\singers{Momin Khan Momin #7}



मैं एहवाल-ए-दिल मर गया कहते कहते
थके तुम न "बस, बस, सुना!" कहते कहते

%[ehavaal-e-dil = tale of my heart]

मुझे चुप लगी मुद्द'आ कहते कहते
रुके हैं वो जाने क्या कहते कहते

ज़बाँ गुंग है इश्क़ में गोश कर है
बुरा सुनते सुनते भला कहते कहते

%[gu.ng = dumb]

शब-ए-हिज्र में क्या हजूम-ए-बला है
ज़बाँ थक गई मर्हबा कहते कहते

%[shab-e-hijr = night of separation; hajuum = crowd]
%[balaa = calamity; marhabaa = Encore! (A exclamation of extreme
प्लेअसुरे)]

गिला हर्ज़ा-गर्दी का बेजा न था कुछ
वो क्यूँ मुस्कुराये बजा कहते कहते

सद अफ़सोस जाती रही वस्ल की शब
"ज़रा ठहर ऐ बेवफ़ा" कहते कहते

%[sad = a hundred;  afasos = regrets; vasl = union/meeting; shab = night]

चले तुम कहाँ मैं ने तो दम लिया था
फ़साना दिल-ए-ज़ार का कहते कहते

सितम हाए! गर्दूँ मुफ़स्सिल न पूछो
के सर फिर गया माजरा कहते कहते

नहीं या सनम 'ंओमिन' अब कुफ़्र से कुछ
के ख़ू हो गई है सदा कहते कहते