ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% mussafi01.s isongs output
\stitle{Khvaab thaa yaa Khayaal thaa kyaa thaa}
\singers{Mussafi #1}
ख़्वाब था या ख़याल था क्या था
हिज्र था या विसाल था क्या था
चमकी बिजली सी पर न समझे हम
हुस्न था या जमाल था क्या था
जिस को हम रोज़-ए-हिज्र समझे थे
माह था वो के साल था क्या था
"ंउस्सफ़ि" कल जो चुप सा बैठा था
क्या तुझे कुछ मलाल था क्या था