ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% mwarsi01.s isongs output
\stitle{merii tasviir me.n ra.ng aur kisii kaa to nahii.n}
\lyrics{Muzaffar Warsi}
\singers{Muzaffar Warsi}
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
घेर लें मुझको सब आके मैं तमाशा तो नहीं
ज़िंदगी तुझसे हर इक साँस पे समझौता करूँ
शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं
रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें न मिली
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं
सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
ज़हन की तह में 'ंउज़फ़्फ़र' कोई दरिया तो नहीं