% mwarsi02.s isongs output
\stitle{merii zi.ndagii kisii aur kii, mere naam kaa koii aur hai}
\lyrics{Muzaffar Warsi}
\singers{Muzaffar Warsi}
मेरी ज़िंदगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है
मेर अक्स है सर-ए-आईना, पसे आईना कोई और है
मेरी धड़कनों में है चाप सी, ये जुदाई भी है मिलाप सी
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता, मेरे साथ क्या कोई और है
न गए दिनों को ख़बर मेरी, न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी
तेरे देस में, मेरे भेस में, कोई और था कोई और है
वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे, मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे
मेरी आँख में कैइ सूरतें, मुझे चाहता कोई और है