ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% mwarsi05.s isongs output
\stitle{sholaa huu.N bhadakane kii guzaarish nahii.n karataa}
\lyrics{Muzaffar Warsi}
\singers{Muzaffar Warsi}



शोला हूँ भदकने की गुज़ारिश नहीं करता
सच मूँह से निकल जाता है कोशिश नहीं करता

गिरती हुइ दीवार का हम्दर्द हूँ लेकिन
चड़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता

%[parastish = worship]

माथे के पसीने की महक आए तो देखें
वो ख़ून मेरे जिस्म में गर्दिश नहीं करता

हम्दर्दी-ए-अहबाब से डरता हूँ 'ंउज़फ़्फ़र'
मैं ज़ख़्म तो रखता हूँ नुमाइश नहीं करता

%[ahabaab = dear ones, friends (plural of habiib); numaaish = display, exhibit]