ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% mwarsi06.s isongs output
\stitle{zaKhme tanhaaii me.n Khushbuu-e-hinaa kisakii thii}
\lyrics{Muzaffar Warsi}
\singers{Muzaffar Warsi}
% Contributed by: Yogesh Sethi
ज़ख़्मे तन्हाई में ख़ुश्बू-ए-हिना किसकी थी
साया दीवार पे मेरा था सदा किसकी थी
आँसुओं से कहीं भर गया दामन मेरा
हाथ तो मैं ने उठाए थे दुआ किसकी थी
मेरी आहों की ज़बां कोई समझता कैसे
ज़िंदगी इतनी दुखी मेरे सिवा किसकी थी
छोड़ दी किस के लिये तू ने "ंउज़फ़्फ़र" दुनिया
जुस्त्जू सी तुझे हर वक़्त बता किसकी थी