ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% mzaidi01.s isongs output
\stitle{aa.Ndhii chalii to naqsh-e-kaf-e-paa nahii.n milaa}
\singers{Mustafa Zaidi #1}



आँधी चली तो नक़्श-ए-कफ़-ए-पा नहीं मिला
दिल जिस से मिल गया वो दुबारा नहीं मिला

%[naqsh-e-kaf-e-paa = footprints]

आवाज़ को तो कौन समझता कि दूर दूर
ख़ामोशियों का दर्द-शनासा नहीं मिला

%[dard-shanaasaa = (someone) well acquainted with pain]

हम अंजुमन में सब की तरफ़ देखते रहे
अपनी तरह से कोई अकेला नहीं मिला

कच्चे घड़े ने जीत ली नदी चढ़ी हुई
मज़बूत कश्तियों को किनारा नहीं मिला