ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% najmeri01.s isongs output
\stitle{kal na mai.n itanaa buraa thaa kyaa huaa}
\singers{Naseem Ajmeri #1}
% Contributed by Fayaz Razvi
कल न मैं इतना बुरा था क्या हुआ
तेरा दिल भी आईना था क्या हुआ
ज़िंदगी में मोड़ कितने आ गये
ये तो सीधा रास्ता था क्या हुआ
भीड़ क्यूँ है आशियाँ के आस पास
एक शोला सा उठता था क्या हुआ
ये इमारत आज क्यूँ वीरान है
इस जगह पर एक ख़ुदा था क्या हुआ
क्यूँ "णसेएम" अब मैकदे जाने लगे
आदमी तो पारसा था क्या हुआ