ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nazar01.s isongs output
\stitle{itanaa TuuTaa huu.N ki chhune se bikhar jaayegaa}
\singers{Moin Nazar #1}
इतना टूटा हूँ कि छुने से बिखर जायेगा
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
लेकर मेरा पता वक़्त रायगा न करो
मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा
इस तरफ़ धुंध है जुग्नू है न चिराग़ कोई
कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा
ज़िंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहाँ मुझ से कहेगी मैं उतर जाऊँगा
यहाँ रह जायेंगे गुलदानों में यादों की नज़र
मैं तो ख़ुश्बू हूँ फ़िज़ाओं में बिकह्र जाऊँगा