ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nbarelvi01.s isongs output
\stitle{ham ko yaa.N dar dar phiraayaa yaar ne}
\singers{Niyaaz Barelvi #1}
हम को याँ दर दर फिराया यार ने
लामकाँ म.एन घर बनाया यार ने
आप अपने देखने के वास्ते
हम को आईना बनाया यार ने
अपने इक अदना तमाशे के लिये
हम को सूली पर चढ़ाया यार ने
आप छुप के हम को कर के रू-बर-रू
ख़ूब ही रुस्वा कराया यार ने
आप तो बुत बन के की जल्वा-गरी
और हमें काफ़िर बनाया यार ने
ज़ेर-ए-शान-ए-बेनियाज़ी खुल गई
जिस तरफ़ रुख़ को फिराया यार ने