ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nida01.s isongs output
\stitle{jab kisii se koii gilaa rakhanaa}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}
जब किसी से कोई गिला रखना
सामने अपने आईइना रखना
यूँ उजालों से वास्त रखना
शम्मा के पास ही हव रखना
घर की तामीर चाहे जैसी हो
इस में रोने की जगह रखना
मस्जिदें हैं नमाज़ियों के लिये
अपने घर में कहीं ख़ुदा रखना
मिलना झुलना जहाँ ज़रूरी हो
मिलने-झुलने का हौसला रखना