ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida02.s isongs output
\stitle{garaj baras pyaasii dhartii par phir paanii de maulaa}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}



गरज बरस प्यासी धर्ती पर फिर पानी दे मौला
चिड़ियों को दाना, बच्चों को गुड़धानी दे मौला

दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
सोच समझवालों को थोड़ी नादानी दे मौला

फिर रोशन कर ज़हर का प्याला चमका नैइ सलीबें
झूठों की दुनिया में सच को ताबानी दे मौला

%[saliibe.n = Christian cross; taabaanii - brightness]

फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला

तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यों हो
जीनेवालों को मरने की आसानी दे मौला