ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nida06.s isongs output
\stitle{duniyaa jise kahate hai.n jaaduu kaa khilonaa hai}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलोना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है
अच्छा सा कोई मौसम तनहा सा कोई आलम
हर वक़्त आ रोना तो बेकार का रोना है
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है