ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida07.s isongs output
\stitle{tanhaa tanhaa ham ro le.nge mahafil mahafil gaae.nge}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}



तन्हा तन्हा हम रो लेंगे महफ़िल महफ़िल गाएंगे
जब तक आँसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनाएंगे

तुम जो सोचो वो तुम जानो हम तो अपनी कहते हैं
देर न करना घर जाने में वरना घर खो जाएंगे

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर वो भी हम जैसे हो जाएंगे

किन राहों से दूर है मंज़िल कौन सा रस्ता आसाँ है
हम जब थक कर रुक जाएंगे औरों को समझाएंगे

अच्छी सूरत वाले सारे पत्थर-दिल हो मुम्किन है
हम तो उस दिन राए देंगे जिस दिन धोका खाएंगे