ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nida09.s isongs output
\stitle{badalaa na apane aap ko jo the vahii rahe}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे
दुनिया न जीत पाओ तो हारो न ख़ुद को तुम
ठोड़ी बहुत तो ज़हन में नाराज़गी रहे
अपनी तरह सभी को किसी की तलाश थी
हम जिसके भी क़रीब रहे दूर ही रहे
गुज़रो जो बाग़ से तो दुआ माँगते चलो
जिसमें खिले हैं फूल वो डाली हरी रहे