ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida14.s isongs output
\stitle{jiivan kyaa hai chalataa phirataa ek khilonaa hai}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}



जीवन क्या है चलता फिरता एक खिलोना है
दो आँखों में एक से हँसना एक से रोना है

जो जी चाहे वो मिल जाए कब ऐसा होता है
हर जीवन जीवन जीने का समझौता है
अब तक जो होता आया है वो ही होना है

रात अँधेरी भोर सुहानी यही ज़माना है
हर चादर में दुख का ताना सुख का बाना है
आती साँस को पाना जाती साँस को खोना है