ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida15.s isongs output
\stitle{har gha.Dii Khud se ulajhanaa hai muqaddar meraa}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}



हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा

किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ बरसों से
हर जगह ढूँधता फिरता है मुझे घर मेरा

एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा

मुद्दतें बीत गैइ ख़्वाब सुहाना देखे
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा

आईना देखके निकला था मैं घर से बाहर
आज तक हाथ में महफ़ूस है पत्थर मेरा