ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nida18.s isongs output
\stitle{muhabbat me.n vafaadaarii se bachiye}
\singers{Nida Fazli #18}
मुहब्बत में वफ़ादारी से बचिये
जहाँ तक हो अदाकारी से बचिये
हर एक सूरत भली लगती है कुछ दिन
लहू के शोबदाकारी से बचिये
शराफ़त आदमियत दर्द-मन्दी
बड़े शह्रों में बीमारी से बचिये
ज़रूरी क्या हर एक महफ़िल में आना
तक़ल्लुफ़ की रवादारी से बचिये
बिना पैरों के सर चलते नहीं हैं
बुज़ुर्गों की समझदारी से बचिये