ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida19.s isongs output
\stitle{apanii marzii se kahaa.N apane safar ke ham hai.n}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}



अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं

वक़्त के साथ है मिट्टी का सफ़र सदियों तक
किसको मालूम कहाँ के हैं किधर के हम हैं

चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब
सोचते रहते हैं कि किस राहगुज़र के हम हैं