ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nida20.s isongs output
\stitle{sab kii puujaa ek sii, alag alag har riit}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}
सब की पूजा एक सी, अलग अलग हर रीत
मस्जिद जाये मौलवी, कोयल गाये गीत
पूजा घर में मूर्ती, मीरा के संग श्याम
जितनी जिसकी चाकरी, उतने उसके दाम
सीता-रावँन, राम का, करें विभाजन लोग
एक ही तन में देखिये, तीनों का संजोग
मिट्टी से माटी मिले, खो के सभी निशाँ
किस में कितना कौन है, कैसे हो पहचान