ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida21.s isongs output
\stitle{chaa.Nd se phuul se yaa merii zubaa.N se suniye}
\lyrics{Nida Fazli}
\singers{Nida Fazli}



चाँद से फूल से या मेरी ज़ुबाँ से सुनिये
हर तरफ़ आप का क़िसा जहाँ से सुनिये

सब को आता है दुनिया को सता कर जीना
ज़िंदगी क्या मुहब्बत की दुआ से सुनिये

मेरी आवाज़ पर्दा मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको वहाँ से सुनिये

क्या ज़रूरी है कि हर पर्दा उठाया जाये
मेरे हालात अपने अपने मकाँ से सुनिये