ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida22.s isongs output
\stitle{ab Khushii hai na ko_ii Gam rulaane vaalaa}
\singers{Nida Fazli}



अब ख़ुशी है न कोई ग़म रुलाने वाला
हमने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया, घर छोड़ के जाने वाला

इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सब की दुनिया
कोई जळी में कोई देर से जाने वाला

एक बे-चेहरा सी उम्मीद है चेहरा-चेहरा
जिस तरफ़ देखिये आने को है आने वाला