ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida26.s isongs output
\stitle{tum ye kaise judaa ho gaye}
\singers{Nida Fazli #26}



तुम ये कैसे जुदा हो गये
हर तरफ़ हर जगह हो गये

अपना चेहरा न बदला गया
आईने से ख़फ़ा हो गये

जाने वाले गये भी कहाँ
चाँद सूरज घटा हो गये

बेवफ़ा तो न वो थे न हम
यूँ हुआ बस जुदा हो गये

आदमी बनना आसाँ न था
शेख़ जी ???? हो गये