ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida28.s isongs output
\stitle{dil me.n na ho jurrat to muhabbat nahii.n milatii}
\singers{Nida Fazli #28}



दिल में न हो जुर्रत तो मुहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती

%[jurrat = courage; Kairaat = charity]

कुछ लोग यूँ ही शहर में हम से भी ख़फ़ा हैं
हर एक से अपनी भी तबीयत नहीं मिलती

%[Kafaa = annoyed/angry]

देखा था जिसे मैं ने कोई और था शायद
वो कौन है जिस से तेरी सूरत नहीं मिलती

हँसते हुये चेहरों से है बाज़ार की ज़ीनत
रोने को यहाँ वैसे भी फ़ुर्सत नहीं मिलती

%[ziinat = beauty/adornment; fursat = leisure time]