ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nida30.s isongs output
\stitle{jahaa.N na terii mahak ho udhar na jaa_uu.N mai.n}
\singers{Nida Fazli #30}



जहाँ न तेरी महक हो उधर न जाऊँ मैं
मेरी सरिश्त सफ़र है गुज़र न जाऊँ मैं

%[sarisht = nature]

मेरे बदन में खुले जंगलों की मिट्टी है
मुझे सम्भाल के रखना बिखर न जाऊँ मैं

मेरे मिज़ाज में बे-मानी उलझनें हैं बहुत
मुझे उधर से बुलाना जिधर न जाऊँ मैं

%[be-maanii = meaningless]

कहीं पुकार न ले गहरी वादियों का सबूत
किसी मक़ाम पे आकर ठहर न जाऊँ मैं

%[sabuut = silence]

न जाने कौन से लम्हे की बद-दुआ है ये
क़रीब घर के रहूँ और घर न जाऊँ मैं