ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% nizam02.s isongs output
\stitle{TuuTe huye dilo.n kii duaa mere saath hai}
\singers{Nizam Rampuri #2}



टूटे हुये दिलों की दुआ मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है ख़ुदा मेरे साथ है

आवाज़ घुँघरूओं की नहीं है तो क्या हुआ
साग़र के टूटने की सदा मेरे साथ है

तन्हाई किस को कहते हैं मुझको पता नहीं
क्या जाने किस हसीं की दुआ मेरे साथ है

पैमाना सामने है तो कुछ ग़म नहीं "णिज़म"
अब दर्द-ए-दिल की कोई दवा मेरे साथ है