ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nkazmi06.s isongs output
\stitle{niiyat-e-shauq bhar na jaaye kahii.n}
\singers{Nasir Kazmi}
नीयत-ए-शौक़ भर न जाये कहीं
तू भी दिल से उतर न जाये कहीं
आज देखा है तुझे देर के बाद
आज का दिन गुज़र न जाये कहीं
न मिला कर उदास लोगों से
हुस्न तेरा बिखर न जाये कहीं
आरज़ू है के तू यहाँआये
और फिर उम्र भर न जाये कहीं
जी जलाता हूँ और ये सोचता हूँ
राएगाँ ये हुनर न जाये कहीं
आओ कुछ देर रो ही लें णसिर
फिर ये दरिया उतर न जाये कहीं