ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% nooh01.s isongs output
\stitle{baiThe huye dete hai.n vo daaman se havaaye.n}
\singers{Nooh Narvi #1}
बैठे हुये देते हैं वो दामन से हवायें
अल्लाह करे हम न कभी होश में आयें
बेख़ुद यूँ ही रखेंगी हमें शोख़ अदायें
जब सामने हों आप तो क्या होश में आयें
पल्ला रहे दोनों का मोहब्बत में बराबर
उतनी ही वफ़ायें भी हों जितनी हों जफ़ायें
हो लुत्फ़-ए-इनायत की इक हद भी मुक़र्रर
रोने लगे कोई न यहाँ तक वो हँसायें
और इस के सिवा "णोओह" को आता नहीं कुछ भी
यारों में वो बैठे हुये तूफ़ान उठायें