ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% parvin10.s isongs output
\stitle{hamaare daramiyaa.N aisaa koii rishtaa nahii.n thaa}
\lyrics{Parveen Shakir}
\singers{Parveen Shakir}



हमारे दरमियाँ ऐसा कोई रिश्ता नहीं था
तेरे शानों पे कोई छत नहीं थी
मेरे ज़िम्मे कोई आँगन नहीं था
कोई वादा तेरी ज़ंजीर-ए-पा बनने नहीं पया
किसी इक़रार ने मेरी कलाई को नहीं थामा
हवा-ए-दश्त की मानिंद
तू आज़ाद था
रास्ते तेरी मर्ज़ी के तबे थे
मुझे भी अपनी तन्हाई पे
देखा जाये तो
पूरा तस्सरुफ़ था
मगर जब आज तू ने
रास्ता बदला
तो कुछ ऐसा लगा मुझ को
के जैसे तू ने मुझ से बे-वफ़ाई की!