ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% parvin12.s isongs output
\stitle{dil kaa kyaa hai vo to chaahegaa musalasal milanaa}
\lyrics{Parveen Shakir}
\singers{Parveen Shakir}
% Contributed by Anuja Kochar Singh
दिल का क्या है वो तो चाहेगा मुसलसल मिलना
वो सितमगर भी मगर सोचे किसी पल मिलना
वाँ नहीं वक़्त तो हम भी हैं अदीम-उल-फ़ुर्सत
उस से क्या कहिये जो हर रोज़ कहे कल मिलना
इश्क़ की राह के मुसाफ़िर का मुक़द्दर मालूम
दश्त-ए-उम्मीद में अंदेशे का बादल मिलना
दामन-ए-शब को अगर चाक भी कर लें तो कहाँ
नूर में डूबा हुआ सुब्ह का आँचल मिलना