% parvin13.s isongs output
\stitle{kariyaa-e-jaa.N me.n koii phuul khilaane aae}
\lyrics{Parveen Shakir}
\singers{Parveen Shakir}
% Contributed by Anuja Kochar Singh
करिया-ए-जाँ में कोई फूल खिलाने आए
वो मेरे दिल पे नया ज़ख़्म लगाने आए
मेरे वीरान दरीचों में भी ख़ुश्बू जागे
वो मेरे घर के दर-ओ-बाम सजाने आए
उस से इक बार तो रूथूँ मैं उसी की मानिंद
और मेरी तरह से वो मुझको मनाने आए
इसी कूचे में कैइ उसके शनासा भी तो हैं
वो किसी और से मिलने के बहाने आए
अब न पूछूँगी मैं खोये हुए ख़्वाबों का पता
वो अगर आए तो कुछ भी न बताने आए
ज़ब्त की शहर-पनाहों की मेरे मालिक ख़ैर
ग़म का सैलाब अगर मुझको बहाने आए