ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% parvin14.s isongs output
\stitle{baadabaa.N khulane se pahale kaa ishaaraa dekhanaa}
\singers{Parveen Shakir}
बादबाँ खुलने से पहले का इशारा देखना
मैं समंदर देखती हूँ तुम किनारा देखना
यूँ बिछड़ना भी बहुत आसाँ न था उससे मगर
जाते जाते उस का वो मुड़ के दुबारा देखना
किस शबाहत को लिये आया है दरवाज़े पे चाँद
ऐ शब-ए-हिज्राँ ज़रा अपना सितारा देखना
%[shabaahat = form; shab-e-hijraa.N = night of separation]
आईने की आँख ही कुछ कम न थी मेरे लिये
जाने अब क्या क्या दिखाएगा तुम्हारा देखना