ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% pathak01.s isongs output
\stitle{maa.N sunaao mujhe vo kahaanii}
\singers{Nandlal Pathak #1}



माँ सुनाओ मुझे वो कहानी
जिस में राजा न हो न हो रानी

जो हमारी तुम्हारी कथा हो
जो सभी के ह्रिदय की गाथा हो
गंध जिस में हो अपनी धारा की
बात जिस में हो अपसरा की
हो न परियाँ जहाँ आसमानी

वो कहानी जो हँसना सिखा दे
पेट की भूख को भी मिटा दे
जिस में सच की भारी चाँदनी हो
जिस में उम्मीद की रोशनी हो
जिस में न हो कहानी पुरानी