ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% prem01.s isongs output
\stitle{javanii ke hiile hayaa ke bahaane ye maanaa ke tum mujhase pardaa karogii}
\lyrics{Prem Warbartoni}
\singers{Prem Warbartoni}



जवनी के हीले हया के बहाने ये माना के तुम मुझसे पर्दा करोगी
ये दुनिया मगर तुझ सी भोली नहीं है छुपा के मुहब्बत को रुस्वा करोगी

बड़ी कोशिशों से बड़ी ख़्वाहिशों से तमन्ना के सहमी हुई साज़िशों से
मिलेगा जो मौका तो बेचैन होकर दरीचों से तुम मुझको देखा करोगी

सतायेगी जब चाँदनी की उदासी दुखाएगी दिल जब फ़िज़ा की ख़ामोशी
उफ़क़ की तरफ़ ख़ाली नज़रें जमाकर कभी जो न सोचा वो सोचा करोगी

कभी दिल की धड़कन महसूस होगी कभी थंडी साँसों की तूफ़ाँ उठेगी
कभी गिर के बिस्तर पे आहें भरोगी कभी झुक के तकिये पे रोया करोगी