ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% prem03.s isongs output
\stitle{dil jalegaa to zamaa.ne me.n ujaalaa hogaa}
\singers{Prem Warbartoni}



दिल जलेगा तो ज़मांए में उजाला होगा
हुस्न ज़र्रों का सितारों से निराला होगा

कौन जाने ये मोहब्बत की सज़ा है के सिला
हम किनारे पे भी पहुँचे तो किनारा न मिला
बुझ गया चाँद किसी दर्द भरे दिल की तरह
रात का रंग अभी और भी काला होगा

देखना रोयेगी फ़रियाद करेगी दुनिया
हम न होंगे तो हमें याद करेगी दुनिया
अपने जीने की अदा भी अनोखी सब से
अपने मरने का भी अंदाज़ निराला होगा