ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% prem04.s isongs output
\stitle{NaGmaa-numaa}
merii ta.nhaa_iyaa.N tum hii lagaa lo mujhako siine se 
\singers{Prem Warbartoni}



मेरी तनहाईयाँ तुम्ही लगा लो मुझको सीने से
कि मैं घबरा गया हूँ इस तरह रो-रो के जीने से

ये आधी रात को फिर चूड़ियों सी क्या खनकती है
कोई आता है के मेरी ज़ंजीरें छनकती हैं
ये बातें किस तरह मैं पूछूँ सावन के महीने से
के मैं घबरा गया हूँ इस तरह रो रो के जीने से

बहुत लम्बी हैं राहें प्यार की और ज़िंदगी कम है
घटा भी घिर आई है दिये की लौ भी मद्धम है
किनरा दूर होता जा रहा है फिर सफ़ीने से
के मैं घबरा गया हूँ इस तरह रो रो के जीने से

मुझे पीने दो अपने ही लहू का जाम पीने दो
न सीने दो किसी को भी मेरा दामन न सीने दो
मेरी वहशत न बड़ जाये कहीं दामन के सीने से
के मैं घबरा गया हूँ इस तरह रो रो के जीने से