ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% psaeedi01.s isongs output
\stitle{ab kii baras bhii vo nahii.n aayaa bahaar me.n}
\singers{Payam Saeedi}



अब की बरस भी वो नहीं आया बहार में
गुज़रेगा और एक बरस इन्तज़ार में

ये आग इश्क़ की है बुझाने से क्या बुझे
दिल तेरे बस में है न मेरे इख़्तियार में

है टूटे दिल में तेरी मोहब्बत तेरा ख़याल
ख़ुश-रंग है बहार जो गुज़री बहार में

आँसू नहीं है आँखों में लेकिन तेरे बग़ैर
वो काँपते हुये हैं दिल-ए-बेक़रार में