ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% qateel01.s isongs output
\stitle{apane hoTho.n par sajaanaa chaahataa huu.N}
\lyrics{Qateel Shifai}
\singers{Qateel Shifai}
अपने होठों पर सजाना चाहता हूँ
आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूँ
कोई आँसू तेरे दामन पर गिराकर
बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ
थक गया मैं करते-करते याद तुझको
अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ
छा रहा है सारी बस्ती में अँधेरा
रौशनी हो घर जलाना चाहता हूँ
आख़री हिचकी तेरे ज़ानों पे आए
मौत भि मैं शायराना चाहता हूँ