ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% qateel07.s isongs output
\stitle{milakar judaa hue to na soyaa kare.nge ham}
\lyrics{Qateel Shifai}
\singers{Qateel Shifai}
मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम
आँसू छलक छलक के सताएंगे रात भर
मोती पलक पलक में पिरोया करेंगे हम
जब दूरियों की आग दिलों को जलाएगी
जिस्मों को चाँदनी में भिगोया करेंगे हम
गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी 'Qअतेएल'
साहिल पे कश्तियों को डूबोया करेंगे हम