ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% qateel09.s isongs output
\stitle{dard se meraa daaman bhar de yaa allaah}
\lyrics{Qateel Shifai}
\singers{Qateel Shifai}
दर्द से मेरा दामन भर दे या अल्लाह
फिर चाहे दीवाना कर दे या अल्लाह
मैं ने तुझसे चाँद सितारे कब माँगे
रौशन दिल बेदार नज़र दे या अल्लाह
सूरज सी इक चीज़ तो हम सब देख चुके
सच-मुच की अब कोई सहर दे या अल्लाह
या धर्ती के ज़ख़्मों पर मरहम रख दे
या मेरा दिल पत्थर कर दे या अल्लाह