ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% qateel12.s isongs output
\stitle{yaaro kisii qaatil se kabhii pyaar na maa.Ngo}
\singers{Qateel Shifai #12}



यारो किसी क़ातिल से कभी प्यार न माँगो
अपने ही गले के लिये तलवार न माँगो

गिर जाओगे तुम अपने मसीहा की नज़र से
मर कर भी इलाज-ए-दिल-ए-बीमार न माँगो

खुल जायेगा इस तरह निगाहों का भरम बी
काँटों से कभी फूल की महकार न माँगो

%[mahakaar = fragrance]

सच बात पे मिलता है सदा ज़हर का प्याला
जीना है तो फिर जीने के इज़हार न माँगो

उस चीज़ का क्या ज़िक्र जो मुम्किन ही नहीं है
सेहरा में कभी साया-ए-दीवार ना माँगो

%[seharaa = desert/wilderness]