ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% qateel18.s isongs output
\stitle{tum puuchho aur mai.n na bataauu.N aise to haalaat nahii.n}
\lyrics{Qateel Shifai}
\singers{Qateel Shifai}



तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं

किस को ख़बर थी सँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं
सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं

माना जीवन में औरत एक बार मोहब्बत करती है
लेकिन मुझको ये तो बता दे क्या तू औरत ज़ात नहीं

ख़त्म हुआ मेरा अफ़साना अब ये आँसू पोँछ भी लो
जिस में कोई तारा चमके आज की रात वो रात नहीं

मेरे ग़म-गीं होने पर अहबाब हैं यों हैरान "Qअतेएल"
जैसे मैं पत्थर हूँ मेरे सीने में जज़्बात नहीं