ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% qateel20.s isongs output
\stitle{yo.n lage dost teraa mujhase Khafaa ho jaanaa}
\lyrics{Qateel Shifai}
\singers{Qateel Shifai}



यों लगे दोस्त तेरा मुझसे ख़फ़ा हो जाना
जिस तरह फूल से ख़ुश्बू का जुदा हो जाना

अहल-ए-दिल से ये तेरा तर्क-ए-त'अल्लुक़
वक़्त से पहले असीरों का रिहा हो जाना

%[tark-e-ta'alluq = breaking off the acquaintanceship/ relationship]
%[asiir = prisoner]

यों अगर हो तो जहाँ में कोई काफ़िर न रहे
मो'अजुज़ा तेरे वादे का वफ़ा हो जाना

%[mo'ajuzaa = miracle]

ज़िंदगी मैं भी चलूँगा तेरे पीछे-पीछे
तू मेरे दोस्त का नक़्श-ए-कफ़-ए-पा हो जाना

%[naqsh-e-kaf-e-paa = footprints]

जाने वो कौन सी कैफ़ियत-ए-ग़म्ख़्वारी है
मेरे पीते ही "Qअतेएल" उस को नशा हो जाना

%[kaifiyat-e-Gam_Kvaarii = empathy]