ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% qateel26.s isongs output
\stitle{charaaG dil ke jalaao ki iid ka din hai}
\singers{Qateel Shifai #26}



चराग़ दिल के जलाओ कि ईद क दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है

ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है

हुज़ूर उस की करो अब सलाम्ती की दुआ
सर-ए-नमाज़ झुकाओ कि ईद का दिन है

सभी मुराद हो पूरीहर एक सवाली की
दुआ को हाथ उठाओ कि ईद का दिन है

%[muraad = desire]