ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% qnoori01.s isongs output
\stitle{terii hii tarah hame.n yaad aane vaalaa ho}
\singers{Qaraar Noori #1}



तेरी ही तरह हमें याद आने वाला हो
तेरे सिवा भी कोई तो सताने वाला हो

हर एक सुबह यही दिल में हूक उठती है
हमें भी नाज़ से कोई जगने वाला हो

वो किस उम्मीद में घर में रहें कि जिस घर में
न आने वाला हो कोई न जाने वाला हो

हर एक से नज़रें मिलाई हैं उन के कूचे में
कि जैसे अब कोई हम को बुलाने वाला हो

है दोस्तो के लिये आईना नज़र मेरी
नज़र मिलाये जो नज़रें मिलाने वाला हो

कि जैसे कोई बला मुझपे आने वाली है
हरास कहता है कोई बचाने वाला हो

%[haraas = fear]

हमारे शहर में क्या क्या सजे-सजाये हैं घर
हमारे घर को भी कोई सजाने वाल हो