ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% rakesh01.s isongs output
\stitle{ye piinevaale bahut hii ajiib hote hai.n}
\singers{Rakesh #1}
ये पीनेवाले बहुत ही अजीब होते हैं
जहाँ से दूर ये ख़ुद के करीब होते हैं
किसी को प्यार मिले और किसी को रुस्वाई
मोहब्बतों के सफ़र भी अजीब होते हैं
मिला किसी को है क्या सोचिये अमीरी से
दिलों के शाह तो अक्सर ग़रीब होते हैं
यहाँ के लोगों की है खासियत ये सब से बड़ी
हबीब लगते हैं लेकिन रक़ीब होते हैं