ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ravish01.s isongs output
\stitle{to.D kar uThe hai.n jaam-o-shiishaa-o-paimaanaa ham}
\singers{Ravish Siddiqui #1}



तोड़ कर उठे हैं जाम-ओ-शीशा-ओ-पैमाना हम
किस से कह दें आज राज़-ए-गर्दिश-ए-मस्ताना हम

%[jaam-o-shiishaa-o-paimaanaa = bottles and glasses of wine]
%[raaz-e-gardish-e-mastaanaa = secret of the cycle of madness]

बिजलियाँ रूपोश तूफ़ाँ दम बख़ुद सहरा ख़ामोश
जा रहे हैं किस तरफ़ ऐ लग़्ज़िश-ए-मस्ताना हम

%[ruuposh = hidden; baKud = stunned; saharaa = desert]
%[laGzish-e-mastaanaa = drunken stagger]

ज़िंदगी इक मुस्तक़िल शरह-ए-तमन्ना थी मगर
उम्र भर तेरी तमन्ना से रहे बेगाना हम

%[mustaqil = continuous/never-ending]

तुझ में भी कुछ होश-मंदाना अदायेँ आ गईं
तुझ से भी अब बदगुमाँ हैं ऐ दिल-ए-दीवाना हम

ख़ुश्क आँखें दिल शिकस्ता रूह तन्हा लब ख़ामोश
बस्तियों से देखते हैं सूरत-ए-वीराना हम

%[shikaastaa = defeated]

हम तक अब आये न आये दौर-ए-पैमाना "ऱविश"
मुतमइन बैठे हैं ज़ेर-ए-साया-ए-मैख़ाना हम

%[mutama_in = content]