% rhamdani01.s isongs output
\stitle{ye daur-e-masarrat te tevar tumhaare.n}
\singers{Raza Hamdani}
ये दौर-ए-मसर्रत ते तेवर तुम्हारें
उभरने से पहले न डूबें सितारें
%[masarrat = happiness; tevar = mannerisms]
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे
%[tu.nd = fast]
अजब चीज़ है ये मोहब्बत की बाज़ी
जो हारे वो जीते, जो जीते वो हारे
सियाह नागिनें बनके डसती हैं किरण्नों
कहाँ कोई ये रोज़-ए-रौसह्न गुज़ारे
%[siyaah = black/dark; roz-e-raushan = bright day]
सफ़ीने वहाँ डूब कर ही रहे हैं
जहाँ हौसले नाख़ुदाओं ने हारे
%[safiinaa = boat; naaKudaa = boatsman]
कई इंक़लाबात आये जहाँ में
मगर आज तक न दिन न बदले हमारे
%[i.nqalaabaat = revolutions/revolutionary changes]
"ऱज़" सैल-ए-नौ की ख़बर दे रहे हैं
उफ़क़ को ये छुते हुये तेज़ धारे
%[sail-e-nau = new flood (sail is short for sailaab); ufaq = zenith]